शिवराज कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, पटवारी पद सृजन-मानदेय वृद्धि सहित कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में मंगलवार को शिवराज कैबिनेट (shivraj cabinet) की बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पटवारी (patwari) के लिए बड़ी घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा नगर निकाय में सर्वेक्षक (municipal surveyor) के पद सृजित करने के मामले में बड़ा फैसला हो सकता हैं। मंगलवार की सुबह मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें प्रदेश में पटवारी के पद सृजन किये जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पटवारी के 5204 नए पद सृजित किए जाएंगे। इसके लिएचरणबद्ध तरीके से प्रक्रिया आयोजित होगी। इसके साथ ही 428 तहसील के लिए वर्क लोड पटवारी के पद भी सृजन करने पर विचार किया जा रहा है। इस मामले में राज्य सहित अन्य विभागों से जुड़े काम को देखते हुए प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिस पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi