लाखों पेंशनर्स के पेंशन पर आई बड़ी अपडेट, PFRDA की बड़ी तैयारी, सितंबर महीने से मिलेगा गारंटीड पेंशन का लाभ!

Kashish Trivedi
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ जहां देश भर में पुरानी पेंशन योजना (Old pension scheme) की मांग तेज हो गई। कई राज्यों द्वारा कर्मचारियों (Employees-pensioners) के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार बड़ी तैयारी में है। दरअसल केंद्र सरकार जल्द गारंटीड पेंशन कार्यक्रम (Guaranteed Pension Program) जारी कर सकती है। इसके लिए इसे राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के तहत 30 सितंबर तक शुरू किया जा सकता है। गारंटीकृत पेंशन स्क्रीन के तहत पेंशनर्स को बड़ा लाभ मिलेगा।

बता दें कि पेंशन नियामक पीएफआरडीए (PFRDA) नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत गारंटीड रिटर्न स्कीम लाने की तैयारी में है। दरअसल पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस योजना के लिए सलाहकारों के पास प्रस्ताव के अनुरोध और सुझाव मांगे। तैयारी शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि 30 सितंबर तक इसे लागू कर दिया जाएगा। इस मामले में पीएफआरडीए के अध्यक्ष सुप्रतिम बंधोपाध्याय का बड़ा बयान सामने आया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi