नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सीबीएसई के छात्रों (CBSE Students) के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) द्वारा 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम (Result)की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा में असफल हुए छात्रों को दोबारा कंपार्टमेंट परीक्षा देना अनिवार्य होगा। वही सीबीएसई ने अब 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की datesheet जारी कर दी है। परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी। परीक्षा में 15 मिनट अतिरिक्त समय प्रश्नों को पढ़ने के लिए दिया जाएगा।
10वीं-12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी गई है। 23 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षा 29 अगस्त तक संचालित होगी। परीक्षा की सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ड्यूटी डाउनलोड कर सकते हैं। बता दे की परीक्षा 2 घंटे की आयोजित की जाएगी। इसके लिए नियम भी तय किये गए हैं। छात्रों को सैनिटाइजर साथ ले जाना होगा। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। परीक्षा 12:30 बजे तक संचालित की जाएगी। छात्रों को 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। बोर्ड ने ये भी कहा है कि अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार ना हो।
लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, ANM सहित 3 तत्काल प्रभाव से निलंबित, 260 को नोटिस जारी
CBSE 2022-23 Exam Update
वही सीबीएसई द्वारा नवंबर तक कोर्स पूरा करना अनिवार्य होगा। परीक्षा पुराने पैटर्न पर आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने 31 मार्च से पहले परीक्षा परिणाम की घोषणा पहले ही कर दी है। नवंबर तक कोर्स पूरा करने के निर्देश देते हुए परीक्षा के पैटर्न और पढ़ाने के तरीके में भी बदलाव पर दिशा निर्देश जारी किए हैं।
प्री बोर्ड से पहले 80% कोर्स पूरा करना अनिवार्य होगा। इसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। साथ ही पेपर से 3 महीने पहले रिवीजन क्लास शुरू की जाएगी। हाइब्रिड मोड में क्लासरूम स्ट्रेटजी तैयार की गई है। वहीं विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन मोड में भी कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत देते हुए बेसिक गणित लेने वाले छात्रों को 11वीं में गणित लेने की अनुमति दे दी है। बोर्ड ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया जिसमें कहा गया कि कोरोना महामारी के कारण यह छूट दी जा रही है यह छूट केवल इस सत्र तक लागू रहेगी।