केंद्र ने मध्य प्रदेश को दी बड़ी सौगात, 879 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत, इन जिलों को मिलेगा लाभ

madhya pradesh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने एक बार फिर से मध्य प्रदेश (MP) को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल देश में पर्यटन (tourism) व्यवस्था को मजबूत करने और पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण धरोहर को अपग्रेड (upgrade) करने के लिए राशि स्वीकृत की गई है। दरअसल मध्य प्रदेश के सड़क मार्गों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 879 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal bhargava) ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से दो महत्वपूर्ण सड़कों के लिए 879 करोड़ों की स्वीकृति दी गई है। वहीं सड़कों का Upgradation करने का कार्य शुरू किया जाएगा। सड़कों के अपग्रेडेशन से साँची से चंदेरी और कान्हा नेशनल पार्क से लेकर नर्मदा नदी के उद्गम क्षेत्र को अपग्रेड करने का कार्य किया जाना है। साथ ही अमरकंटक और फॉसिल पार्क रेपुरा डिंडोरी के लिए पर्यटन को व्यवस्थित करने सड़क मार्ग को अपग्रेड किया जाएगा। मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री नितिन गडकरी को आभार ज्ञापित किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi