शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के लिए सीएम शिवराज के बड़े निर्देश, इनकी नौकरी होगी समाप्त, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) इन दिनों काफी सख्त लहजे में नजर आ रहे हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार (Corruption) पर जीरो टॉलरेंस (zero tolerance) की नीति अपनाने के बड़े निर्देश देते हुए सीएम शिवराज (cm shivraj) ने अधिकारी कर्मचारियों (MP Employees) के लिए भी बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने सभी को निर्देश देते हुए कहा है कि जो भी दोषी अधिकारी कर्मचारी हो। उसकी नौकरी तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाए। इसके साथ ही प्रदेश में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के लिए भी सीएम शिवराज ने बड़े ऐलान किया।

दरअसल उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी अधिकारी कर्मचारी बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। वही आंगनबाड़ी के संचालन प्रोत्साहित गतिविधि सहित जनता के पानी की समस्या के समाधान के लिए भी सीएम शिवराज ने बड़े निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि भिंड जिले के शुद्ध सरसों के तेल की राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग की जाएगी। जिसका फायदा हितग्राहियों को मिलेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi