MP के विकास पर बोले सीएम शिवराज- युवा समाज का आधार, कई ऐलान, जाने क्या है CM-YPDP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj) ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है दरअसल सीएम शिवराज ने आज युवा सीएम फेलो पर बोलते हुए कहा कि यह सुशासन (good governance) के लिए बेहद आवश्यक है। बड़े कार्य और उपलब्धि के लिए संवेदना और बेचैनी होनी आवश्यक है। साथ ही चीफ मिनिस्टर यंग प्रोफेशनल और डेवलपमेंट प्रोग्राम (Chief Minister Young Professional and Development Program) के जरिए युवाओं को श्रेष्ठ मौका दिया जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि युवा समाज के आधार होते हैं। सीएम वायपीडीपी (CM YPDP) की शुरुआत नागरिक केंद्रित प्रशासन में युवाओं की भागीदारी से योजनाओं को सशक्त बनाने के लिए की गई थी इसके बेहतर नतीजे सामने आए हैं वहीं मध्यप्रदेश के सुशासन के लिए यह बेहद आवश्यक है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जन-कल्याण का कोई बड़ा कार्य करने के लिए तड़प, व्याकुलता और संवेदना हो, तो कार्य आसान होता है। युवाओं में कुछ श्रेष्ठ करने की बैचेनी होना चाहिए। चीफ मिनिस्टर्स यंग प्रोफेशनल्स फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम से सुशासन क्षेत्र में बेहतरी के लिए एक प्रयोग किया गया है। इसका लाभ जनता को होगा। किसी भी स्तर पर योजनाओं की मॉनिटरिंग होती है तो कार्य ठीक होने लगते हैं। प्रात: साढ़े छह बजे से हो रही जिलावार समीक्षा बैठकों के भी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। अधिकारियों को यह अहसास होता है कि कार्यों पर मुख्यमंत्री की नजर है, तो काफी कुछ ठीक होने लगता है। जिलों से चर्चा का क्रम जारी रहेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi