बकरीद/Eid ul-Adha: प्रदेश की सबसे बड़ी बकरा मंडी पर कोरोना और महंगाई की मार! कोरोना काल के चलते ठप व्यापार

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कोरोना के चलते आमजनों की आर्थिक रूप से कमर टूट चुकी है, वहीं बढ़ती महंगाई का असर अब त्योहारों पर भी साफ नजर आ रहा है। बुधवार को बकरीद है और ऐसे में प्रदेश के मिनी मुम्बई कहलाने वाले इंदौर शहर में लगने वाली बकरा मंडी के हाल बेहाल हैं। दरअसल, मुंबई तक बकरों की डिलिवरी करने प्रदेश की सबसे बड़ी बकरा मंडी पर कोरोना काल और बढ़ती महंगाई का असर देखा जा रहा है। जहां कोरोना के पहले हर बकरों की मांग ग्राहक की जेब और पसंद पर निर्भर हुआ करती थी वहीं अब कोरोना की दूसरी लहर के चलते खरीददारों और बेचने वालों में समन्वय स्थापित नहीं हो पा रहा है।

ये भी देखें- भोपाल में 3 लाख की रिश्वत लेते प्रभारी कार्यपालन यंत्री गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar