बैतूल,वाजिद खान। मान्यता है कि बेटी घर की लक्ष्मी होती है, जिस घर में बेटी होती है वहां सौभाग्य होता है। मध्यप्रदेश के एक समाजसेवी भी कुछ ऐसा ही सोचते थे और जब उनके घर बिटिया पैदा हुई तो उन्होंने कुछ अलग करने की सोची। आज उनकी सोच मध्यप्रदेश के 22 जिलों में अलख जगा रही हैं इतना ही नहीं उनका अभियान 14 राज्यों तक पहुँच गया है।
बैतूल के समाजसेवी अनिल यादव के घर जब बेटी पैदा हुई तो उन्होंने खुशियां मनाई और उसी दिन उन्होंने “लाडो फाउंडेशन” बना कर एक अनोखी पहल की शुरूआत की। यह पहल थी बेटियों के नाम से घर की पहचान हो। अनिल ने इसकी शुरुआत बैतूल से की और धीरे-धीरे यह अभियान आगे बढ़ता गया। अनिल का अभियान देश के 14 राज्यों में पहुंच गया है। अनिल की माने तो मध्य प्रदेश के 22 जिलों में उनके अभियान ने दस्तक दे दी है । अनिल का कहना है कि बैतूल शहर के अलावा जिले के 100 गांव में उनका अभियान पहुंच गया है और इन गांव में बेटियों के नाम से घर की पहचान होती है ।
ये भी पढ़ें – UPSC 2020: IPS पिता का अधूरा सपना IAS बनकर पूरा किया बेटे ने, सुनिए विशेष बातचीत
दरअसल बेटियों को सम्मान दिलाने के लिए अनिल यादव ने अनोखा अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत जिन घरो में बेटियां हैं उन घरों पर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई गई हैं । बैतूल के 80 घरों वाले इस गांव में लगभग 100 बेटियां हैं, इन बेटियों को समाज में अलग पहचान दिलाने के लिए इनके घर की नेम प्लेट इनके नाम की होती है। अपने नाम की नेम प्लेट लगने से बेटियां भी खुश हैं, क्योंकि अब उनका घर उनके नाम से जाना जाता है। लोग अब इस गांव को बिटिया गांव के नाम से जानते हैं।
ये भी पढ़ें – UPSC Result 2020: प्रवीण कक्कड़ बोले- नया भारत रचने में भूमिका निभाएं युवा ब्यूरोक्रेट्स
लाडो फाउंडेशन ने घरों के नामकरण बेटियों के नाम से करने वाले कार्यक्रम को उत्सव जैसा मनाया गया, पहले बेटियों के पैर पखारे और तिलक लगाकर उनकी आरती की गई। इसके बाद बेटियों को उनके नाम की नेमप्लेट दी गई मासूम बेटियों के साथ बड़ी बेटियां भी हाथों में नेम प्लेट लिए खुश नज़र आईं। सभी बेटियां रैली के रूप में गांव में घूमी और घरों घर जाकर उनके नाम की नेम प्लेट लगाई गई ।
ये भी पढ़ें – UPSC Result 2020: प्रवीण कक्कड़ बोले- नया भारत रचने में भूमिका निभाएं युवा ब्यूरोक्रेट्स
गौरतलब है कि सितम्बर महीने के चौथे रविवार को बिटिया दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को बेटियों स्नेह और सम्मान के प्रति जागरूक करना है।