भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भगवान धनवंतरि की जयंती (Dhanavantari Jayanti) यानि धनतेरस (Dhanteras) आज मंगलवार को है, लोग इस दिन मां लक्ष्मी, कुबेर और धनवंतरि (Lakshmi Kuber Dhanavantari) की पूजा कर धनधान्य से सम्पन्नता का वरदान मांगते हैं, इसी के साथ दिवाली का पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत भी हो जाती है।
क्यों मानते हैं धनतेरस
हिन्दू महीना कार्तिक की त्रयोदशी यानि तेरस को धनतेरस मनाया जाता है, इस साल ये आज मंगलवार 2 नवम्बर को है। इसको मनाने के पीछे एक धार्मिक मान्यता है कि जब समुद्र मंथन हुआ था तब उसमें से भगवान धनवंतरि भी प्रकट हुए थे उनके हाथ में अमृत कलश था। मान्यता है कि इस दिन धनवंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करने से सुख और समृद्धि मिलती है।
ऐसे करें भगवान धनवंतरि की पूजा
- सबसे पहले लकड़ी की चौकी पर लाल एक कपडा बिछाएं।
- गंगाजल छिड़क कर उस पर मां लक्ष्मी, भगवान धनवंतरि और कुबेर की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
- घी का दीपक, धूप, अगरबत्ती जलाएं।
- मां लक्ष्मी, भगवान धनवंतरि और कुबेर को लाल पुष्प अर्पित करें।
- आप बाजार से जो धातु (सोना चांदी) या बर्तन लेकर आये हैं उसे चौकी पर रखें।
- लक्ष्मी स्त्रोत, लक्ष्मी चालीसा, लक्ष्मी यंत्र, कुबेर यंत्र, कुबेर स्त्रोत का पाठ करें, धनवंतरि का ध्यान करें।
- मिठाई का भोग लगाकर प्रसाद वितरित करें।
पूजा का ये है शुभ मुहूर्त
इस तिथि की शुरुआत 2 नवंबर को सुबह 11:31 बजे से होगी और समाप्ति 3 नवंबर को सुबह 09:02 पर होगी। प्रदोष काल शाम 05:35 से रात 08:11 बजे तक रहेगा। धनतेरस पूजा का मुहूर्त शाम 06:17 बजे से रात 08:11 बजे तक रहेगा। यम दीपम का समय शाम 05:35 से 06:53 बजे तक रहेगा।
पीएम मोदी और सीएम शिवराज ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को धनतेरस पर्व की बधाई दी है उधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेशवासियों को धनतेरस की बधाई दी है। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने बधाई के ट्वीट किये हैं –
सभी देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं।
Greetings to everyone on the special occasion of Dhanteras.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2021
ॐ धनवन्तरयै नमः
पावन पर्व #धनतेरस की हार्दिक बधाई!
भगवान धन्वन्तरि आपको स्वास्थ्य धन और माता लक्ष्मी अक्षय धन-धान्य, वैभव का आशीर्वाद दें; इनकी कृपा की अनवरत वर्षा होती रहे और हम सब मिलकर #AtmaNirbharMP बनायें, यही ध्येय, यही कामना! pic.twitter.com/LpiVsD5EaP
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 2, 2021