जबलपुर में बनेगी फंगस की दवा, राज्य सरकार ने दी मंजूरी

जबलपुर, संदीप कुमार। ब्लैक-व्हाइट-पिंक-ग्रीन कोई भी फंगस (Fungus) हो अब डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस बीमारी की दवा अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में बनेगी। जिसके लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। मध्यप्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन (Madhya Pradesh Nursing Home Association) के अध्यक्ष की पहल पर यह सफलता जबलपुर को मिली है। जिसके बाद अब औद्योगिक क्षेत्र उमरिया-डूंगारिया में स्थित लैब में फंगस बीमारी से निदान के लिए एम्फोटरिसन बी इंजेक्शन (Amphotrison B Injection) बनाने की मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-क्या ली जा सकता है दो अलग अलग वैक्सीन की डोज? स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात


About Author
Avatar

Prashant Chourdia