हजारों शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, जल्द होगा वेतन का भुगतान, EPF खाते पर नई अपडेट, मिलेगा PF का लाभ

Kashish Trivedi
Published on -

पटना, डेस्क रिपोर्ट। पहले सरकार ने फिर से 42000 नवनियुक्त शिक्षकों (newly appointed teachers) को बड़ी राहत दी है। दरअसल छठवें चरण में 42000 शिक्षकों को जल्द ही वेतन (Teachers Salary) का लाभ मिलेगा। मार्च 2023 तक 42000 शिक्षकों के वेतन भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग (Education department) के निर्देश देने के साथ ही प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा ईपीएफ खाते (EPF Account) को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है।

दरअसल प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2019-2020 के मुताबिक पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकाय में प्रारंभिक विद्यालय में नियुक्त शिक्षकों के वेतन का भुगतान मार्च 2023 तक किया जाएगा। दरअसल इसके आदेश शिक्षा निदेशक के स्थापना डीपीओ (DPO) को दिए हैं। हालांकि इन शिक्षकों को इपीएफ का लाभ देने के लिए अब इनके ईपीएफ खाते को भी खोले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

स्थापना DPO अरुण कुमार ने बीईओ (BEO) को पत्र लिखकर शिक्षकों की बैंक, पासबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। शिक्षकों के बैंक पासबुक, आधार कार्ड. हस्ताक्षरित कॉपी, कॉलम को भरकर जमा करने को कहा गया है कि इस मामले में प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा आदेश जारी करने के बाद स्थापना दिन के अंदर यह कार्य पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

 मोदी सरकार का बड़ा फैसला, चुनावी प्रक्रिया में सुधार के लिए Voter List को Aadhar से जोड़ना हुआ जरूरी, अधिसूचना जारी

दरअसल छठे चरण में नियोजित 42000 शिक्षकों को सशर्त वेतन भुगतान के निर्देश देने के बाद भी अब तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। बता दें कि दस्तावेज की कमी वेतन भुगतान के बीच रोड़ा अटका रही है। कई शिक्षकों के दस्तावेज पूरे नहीं होने की वजह से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा। हालांकि 42000 शिक्षकों को मार्च 2023 तक वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं 30 सितंबर 2022 तक उनके सभी प्रमाणपत्र का सत्यापन पूरा किया जाएगा।

सत्यापन कार्य पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षकों को लगातार सीमा के अंदर दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं। साथ ही अब इनके ईपीएफ खाते को भी खोला जाएगा। पीएफ का लाभ देने के लिए शिक्षकों की ईपीएफ खाते को खोलने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। शिक्षकों को 7 दिन के भीतर अपने संबंधित दस्तावेज कार्यालय में उपलब्ध कराने अनिवार्य होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News