नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों (EPFO Employees) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से जल्दी कर्मचारियों (employees) को बड़ा धोखा दिया जा सकता है। पीएफ पर ब्याज दर (PF Interest rate) कम होने के कारण जल्द ही इसकी मंजूरी दी जा सकती है। वित्त मंत्रालय (finance ministry) की मुहर लगने के बाद इसे जारी किया जाएगा। हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन चर्चाओं की माने तो जून के आखिरी सप्ताह में पीएफ पर ब्याज दर जारी किए जाने की संभावना बनती नजर आ रही है।
बता दे कि 43 साल में PF पर सबसे कम ब्याज मिल रहा है। इसलिए जल्दी इसे वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलने की उम्मीद भी जताई गई है। वहीं केंद्र सरकार की तैयारी 30 जून के बाद कभी भी पीएफ खाताधारकों के खाता में पैसा ट्रांसफर कर देने की है। अगर ऐसा होता है तो ईपीएफओ की तरफ से ब्याज दर पर Credit करना त्योहारी सीजन से पहले कर्मचारियों के लिए बेहद ही खुश खबर होगी।
ईपीएफओ में 6:30 करोड़ से ज्यादा Subscriber हैं। वह ईपीएफ Interest साल के अंत में जमा किया जाता है। इस बार कम ब्याज की वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि इसका फैसला जल्दी ही कर्मचारियों के खाते में क्रेडिट किया जाएगा और इसके लिए कर्मचारियों को दिसंबर तक का इंतजार नहीं करना होगा। पीएफ पर ब्याज दर की बात करें तो कई दशकों में सबसे निचले स्तर पर ब्याज दर 2022 में ईपीएफओ ने 2021-22 के लिए PF की ब्याज दर 8.1% रही है जबकि 77-78 के बाद से पीएफ पर ब्याज दर की सबसे कम दर इस बार रिकार्ड की गई है।
इससे पहले 2020-21 में प्रोविडेंट फंड पर ब्याज दर 8.5 फीसद तय किया गया था। बता दें कि ईपीएफओ द्वारा पीएफ खाताधारकों के खाते में जमा की गई राशि रकम को कई जगह निवेश किया जाता है। इस निवेश के बाद इसका एक हिस्सा खाताधारकों को Interest के रूप में अदा किया जाता है। EPFO 85 फीसद डेट ऑप्शन में निवेश करता है। इसके लिए बांड एवं प्रतिभूतियां भी इसमें शामिल की गई है।
वही पीएफ खाते को ऑनलाइन नॉमिनी बनाने के लिए भी EPfO की तरफ से बड़ी घोषणा की गई है। EPFO सदस्य इस काम को ऑनलाइन भी कर सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा सुविधा दिए जाने के बाद E-नॉमिनी का नाम को बदल सकते हैं। इसके लिए कई तरह के प्रक्रिया को अपनाया जाता है।
- सबसे पहले नॉमिनेशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने ईपीएफओ की वेबसाइट पर पहुंचे
- इसके लिए सर्विस ऑप्शन पर जाकर ड्रॉपडाउन में For Employees चुने
- UAN ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें
- उसके बाद यूएएन पासवर्ड के साथ लॉगिन करें
- फैमिली डिक्लेरेशन को अपडेट करने के साथ क्लिक करें
- एड फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें
- क्लिक कर जानकारी साझा करें
- राशि भरे और ईपीएफ नॉमिनेशन पर क्लिक करें
- OTP जनरेट होने के बाद इस लिंक पर क्लिक करें
- आधार कार्ड से लिंक तो मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा
- OTP सबमिट करें और ई नॉमिनेशन रजिस्टर्ड हो जाएगा
पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें:
- ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं।
- ‘हमारी सेवाओं’ के ड्रॉप-डाउन से ‘कर्मचारियों के लिए’ चुनें।
- इसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें।
- पीएफ खाते का चयन करें
- जैसे ही आप इसे खोलते हैं, आपको शेष राशि दिखाई देगी।
- EPFOHO UAN ENG’ लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करें।