कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सितंबर से मिलेगा नए वेतनमान का लाभ, श्रमिकों के पे-स्केल पर जल्द फैसला संभव, एजेंडा तय

government employees

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सितंबर महीने में एक बार फिर से कर्मचारियों (Employees) को बड़ा लाभ मिल सकता है। दरअसल जुलाई महीने में हुई बैठक बेनतीजा रहने के बाद एक बार फिर से सितंबर महीने में बैठक की तैयारी की गई है। माना जा रहा है कि वेतन पुनरीक्षण (salary revision) की इस बैठक में अनुबंध कर्मचारियों सहित अनुबंध कर्मचारियों के वेतन सहित उनके पे रिवीजन (Pay revision) पर कोई बड़ा निर्णय नहीं हो पाया है। इसके लिए कमेटी सहित ड्राफ्ट तैयार किए गए हैं। सितंबर महीने में होने वाली इस वार्ता में एक बार फिर से प्रबंधन और एनजेसीएल सब कमेटी के सदस्य की बैठक होगी।

इससे पहले जुलाई महीने में हुई पे रिवीजन पर कोई निर्णय नहीं हो सका था। वही बैठक बेनतीजा रही थी। प्रबंधन की ओर से ठेका श्रमिकों के लिए लागू होने वाले केंद्रीय वेतनमान का हवाला देते हुए पे रिवीजन करने की बात कही गई थी। हालांकि यूनियन नेता द्वारा वेज बोर्ड का गठन कर रकम भुगतान की मांग जारी रहने के बाद बैठक को समाप्त कर दिया था। बैठक में प्रबंधन द्वारा एडब्ल्यूए के लिए 30% का प्रस्ताव दिया गया था। जिसे संगठन द्वारा सिरे से खारिज कर दिया गया था। अब इसके लिए वेतन निर्धारण की अगली बैठक सितंबर में होने वाली है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi