छत्तीसगढ़, डेस्क रिपोर्ट। देश के लाखों पूर्व कर्मचारियों (Employees-Pensioners) के डीए में 5 फीसद की वृद्धि (DA Hike) की जाएगी। दरअसल कर्मचारी पेंसनर्स के डीए वृद्धि पर मई महीने में बड़ा ऐलान किया गया है। बता दे कि मई प्रदेश के कर्मचारियों को 5% DA वृद्धि का ऐलान किया गया था। जिसके साथ ही कर्मचारियों को 22% डीए उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि अब पेंशनर्स को भी 22% डीए उपलब्ध करवाया जा सकता है।
दरअसल छत्तीसगढ़ के वित्त विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए मई से 5 फ़ीसदी दिए बढ़ाने की सहमति दे दी है। दरअसल दोनों राज्यों को पेंसनर्स के DA-DR बढ़ाने से पूर्व एक दूसरे की सहमति अनिवार्य होती है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के वित्त विभाग द्वारा मध्य प्रदेश को मई में 5% वृद्धि की सहमति के बाद संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश के 1 लाख पेंशनर्स को जल्द ही 5% की वृद्धि का लाभ मिल सकता है।
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार गंभीर, जारी किये दिशा निर्देश
दरअसल नवंबर 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होने के बाद छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया था। तभी से दोनों प्रांतों के बीच में पेंशनर्स के बढ़ने वाले डीए को लेकर एक दूसरे सरकारों की सहमति लेना अनिवार्य किया गया था। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति मिलने के साथ ही अब मध्य प्रदेश के पेंशनर्स के लिए DA बढ़कर 22 प्रतिशत हो जाएंगे। हालांकि मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को 34% डीए उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि छत्तीसगढ़ में अभी कर्मचारियों को 22% डीए ही उपलब्ध कराए जा रहे है। वही पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में यदि वृद्धि होती है तो उनके DA बढ़कर 22% हो जायेंगे।
हालांकि इससे राज्य के खजाने पर 300 करोड़ से सालाना भार पड़ेगा।इसलिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग ने मध्यप्रदेश को पत्र भेजा है। मध्य प्रदेश वित्त विभाग की सहमति मिलने के बाद पूर्व कर्मचारियों के डीए बढ़कर 22 फीसद हो सकते हैं। इसके लिए मध्यप्रदेश के आदेश जारी होने के बाद ही छत्तीसगढ़ में आदेश जारी किया जाएगा।
आंकड़ों की माने तो दोनों राज्य जब नवंबर 2000 में एक दूसरे से पृथक हुए थे, उस वक्त मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ के हिस्से में 7 जिलों में लगभग 50 हजार पेंशनर्स पहुंचे थे। जिससे इन दोनों राज्यों के बीच में करार किया गया था। माना जा रहा है कि जल्दी छत्तीसगढ़ के पूर्व कर्मचारियों के डीए में वृद्धि देखने को मिल सकती है।