कर्मचारी-शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि सहित एरियर्स का होगा भुगतान, प्रक्रिया शुरू, सितम्बर में मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
cpcc

पटना, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार ने कर्मचारी शिक्षकों (Employees-Teachers) को बड़ी राहत दी है। उनके वेतन में 15% की वृद्धि की गई है। वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों के वेतन भुगतान (salary payment) के लिए बड़ी रकम की राशि को स्वीकृत किया गया है। सितंबर महीने के अंत तक कर्मचारियों और शिक्षकों को वेतन का भुगतान किया जाएगा। जिससे राज्य के 264000 शिक्षकों को बड़ा लाभ होगा। राज्य शासन द्वारा 9400 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं दूसरी तरफ से वेतन भुगतान के लिए प्रक्रिया को भी शुरू किया गया है। मामले में अधिकारियों का कहना है कि सितंबर महीने के अंत तक शिक्षकों के खाते में राशि भेजी जाएगी।

इससे पहले महागठबंधन की सरकार द्वारा शिक्षकों को वेतन वृद्धि का तोहफा दिया गया था। 533 संस्कृत विद्यालय सहित मदरसों के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए भी वेतन वृद्धि की घोषणा की गई थी। जिसमें उनके मूल वेतन में 15 फीसद की वृद्धि के आदेश जारी कर दिए गए। नवीन आदेश के मुताबिक कर्मचारियों को वेतन वृद्धि कल आप एक अप्रैल 2021 से किया जाएगा। जिनमें उन्हें एरियर्स की राशि का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले नियोजित शिक्षकों के वेतन में भी वृद्धि की गई थी।

वहीं जारी आदेश के मुताबिक माध्यमिक संस्कृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक के वेतन को 20560 रुपए से बढ़ाकर 23650 रुपए किया गया है जबकि आचार्य प्रशिक्षित 3 वर्षीय स्नातक शास्त्री के वेतन को बढ़ाकर 22480 रुपए किया गया है और प्रशिक्षित स्नातक के वेतन को बढ़ाकर 15380 रुपए किया गया है जबकि अप्रशिक्षित इंटरमीडिएट के वेतन भी बढ़कर 15380 रुपए हो गए हैं।

 सरकार की नई तैयारी, MP किशोर न्याय नियम की अधिसूचना जारी, पोषण आहार के मानक तय, पोशाकों का मिलेगा लाभ

संस्कृत विद्यालय और मदरसों में प्रधानाध्यापक को छोड़कर सभी पदों पर वेतन वृद्धि की गई है। प्रधान अध्यापक के वेतन ₹22480 रुपए निर्धारित किए गए हैं। वहीं शिक्षकों के वेतन में 1000 से 3000 रुपए तक की वृद्धि देखी गई है। साथ ही मदरसों के प्रधान मौलवी के वेतन 23650 रुपए फाजिल और आलम सहित प्रशिक्षित स्नातक के वेतन ₹22480 जबकि मौलवी प्रशिक्षित इंटरमीडिएट के वेतन को ₹21290 किया गया है। इन्हें भी जल्द वेतन का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा आदेश जारी करने के बाद अधिकारियों ने प्रक्रिया शुरू की है। साथ ही शिक्षकों मौलवियों की लिस्ट तैयार की जा रही है।

इससे पहले कैबिनेट की बैठक में समग्र शिक्षा के नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राज्य इस कीमत के तहत 9400 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इतना ही नहीं राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को 2023 में कुल 34 छुट्टियां दी जाएगी। इसके लिए भी अवकाश की स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं राज्य के माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के वेतन जल्द मिलेंगे। इसके लिए वित्त विभाग की सहमति के बाद 615 करोड़ 78 लाख 23 हजार 588 रुपये वितरित किए गए।

राशि का भुगतान जुलाई से अक्टूबर तक के वेतन भुगतान के लिए किया जाएगा। बिहार झारखंड के शिक्षकों के ईपीएफओ सहित पीएफ अकाउंट नहीं होने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राज्य शासन द्वारा पीएफ अकाउंट को लेकर कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्दी शिक्षकों के पीएफ खाते तैयार किए जाएंगे। साथ ही राशि का अंतरण पीएफ खातों में भी शुरू किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News