MP शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण खबर, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती, नियमित नियुक्ति देने की तैयारी

teacher recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में जल्द शिक्षकों (MP Teachers) की भारी भर्ती देखने को मिलेगी। दरअसल इसके लिए प्रक्रिया (process) शुरू कर दी गई है। सूत्रों की माने तो अतिथि शिक्षकों के मिलाने के बाद अभी भी मध्य प्रदेश में 60 हजार से अधिक पद रिक्त है। जिस पर 20 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया (teacher recruitment process) को शुरू किया गया है। इधर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के अलावा MPPEB द्वारा आयोजित MPTET परीक्षा 2018 की मेरिट लिस्ट के 14 हजार से अधिक उम्मीदवारों को नियमित शिक्षकों की नियुक्ति देने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।

हालांकि अभी तक इस प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। जानकारी की माने तो मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की मेरिट लिस्ट में शामिल 14 हजार से अधिक उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी मिल सकती है। इसके लिए 7000 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 5000 माध्यमिक शिक्षक के पद पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जानी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi