MP शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण खबर, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती, नियमित नियुक्ति देने की तैयारी

Kashish Trivedi
Published on -
teacher recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में जल्द शिक्षकों (MP Teachers) की भारी भर्ती देखने को मिलेगी। दरअसल इसके लिए प्रक्रिया (process) शुरू कर दी गई है। सूत्रों की माने तो अतिथि शिक्षकों के मिलाने के बाद अभी भी मध्य प्रदेश में 60 हजार से अधिक पद रिक्त है। जिस पर 20 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया (teacher recruitment process) को शुरू किया गया है। इधर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के अलावा MPPEB द्वारा आयोजित MPTET परीक्षा 2018 की मेरिट लिस्ट के 14 हजार से अधिक उम्मीदवारों को नियमित शिक्षकों की नियुक्ति देने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।

हालांकि अभी तक इस प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। जानकारी की माने तो मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की मेरिट लिस्ट में शामिल 14 हजार से अधिक उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी मिल सकती है। इसके लिए 7000 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 5000 माध्यमिक शिक्षक के पद पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जानी है।

 MP कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 5 लाख रुपए तक बढ़ाई गई राशि, आदेश जारी, मिलेगा लाभ

इधर मंत्रालय सूत्रों की मानें तो इसके लिए प्रक्रिया और तैयारी पूरी की जा चुकी है। नगर निकाय और पंचायत चुनाव खत्म होने के साथ ही फाइल सीएम कार्यालय भेजी जाएगी। सीएम कार्यालय से मंजूरी मिलने के साथ ही नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में फिलहाल 40 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं जबकि 14 हजार नियमित शिक्षक सहित 20 हजार नवीन अतिथि शिक्षकों की भर्ती के साथ 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की जानी है।

ज्ञात हो कि MPPEB द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में 5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिनमें उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए 45723 उम्मीदवारों की पात्रता है। वही माध्यमिक शिक्षक के लिए 2,16,240 उम्मीदवारों ने पात्रता हासिल किए जबकि अभी तक 18000 शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है।

इधर कुछ दिन पहले ही सीएम शिवराज द्वारा मध्यप्रदेश में 1 लाख भर्ती करने की घोषणा की गई थी। इससे पहले पुलिस भर्ती और शिक्षक भर्ती को लेकर भी सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की थी। जिसके बाद माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में भारी शिक्षक भर्ती देखने को मिल सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News