अब इन डिवाइस में उपलब्ध नहीं होंगे Google Apps, कहीं आपका फ़ोन तो नहीं लिस्ट में शामिल

Kashish Trivedi
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट Google ने सोमवार से अपने Users को बड़ा झटका दिया है दरअसल गूगल एंड्रॉइड के पुराने संस्करण का उपयोग करने वाले लाखों पुराने फोन से Google apps जैसे Google मानचित्र, जीमेल, यूट्यूब और कई अन्य लोकप्रिय ऐप्स के लिए समर्थन वापस ले रहा है। कुछ स्मार्टफोन्स (smartphones) में गूगल ऍप (google apps) को उपयोग करने का प्रयास करेंगे तो उपयोगकर्ता साइन इन नहीं कर पाएंगे।

Android 2.3.7 या इससे पहले के वर्शन पर चलने वाले स्मार्टफ़ोन अब Google के ऐप्स के सुइट का उपयोग नहीं कर पाएंगे, मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के जिस संस्करण को दिसंबर 2010 में लॉन्च किया गया था।वैसे किसी भी फ़ोन में अब गूगल एप काम नहीं करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi