सरकार की बड़ी तैयारी, विभाग ने तैयार की पॉलिसी, कैबिनेट में होगा पेश, मिलेगा इंसेंटिव का लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) एक नवीन तैयारी में है। जिसके तहत पुरानी हाई राइज बिल्डिंग (old high rise building) को तोड़ने पर इंसेंटिव (incentive) का प्रावधान किया गया है। इसके तहत पुराने फ्लैट के बदले और ज्यादा बड़े फ्लैट मुफ्त या थोड़ी प्रीमियम राशि (premium amount) जमा करने पर लोगों को उपलब्ध हो सकेंगे। इसके लिए नगरीय विकास और आवास विभाग (Urban Development and Housing Department) ने री-डेवेलपमेंट पॉलिसी (Re-Development Policy) तैयार कर ली है।

नगरीय विकास आवास विभाग द्वारा 30 से ज्यादा पुराने जर्जर कॉन्प्लेक्स को तोड़कर नए इमारत बनाए जाएंगे। इसके लिए इंसेंटिव दिया जाएगा। यह इमारत वैसे इमारत होगी, जिसे नगरीय निकाय द्वारा जर्जर घोषित किया गया है। वही जर्जर पर रहने वाले को री-डेवलपमेंट पॉलिसी से अच्छा लाभ मिलेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi