टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। आपका स्मार्टफोन (Smartphones) अब आपका चलता फिरता खजाना है, जिसमें आपसे जुड़ी हर डिटेल मौजूद है। आपसे जुड़े जरूरी दस्तावेजों (documents) की तस्वीर हैं जैसे आधारकार्ड (Aadhar Card), पैनकार्ड (PAN Card) आदि। इसके अलावा बात करें आपके बैंक अकाउंट डिटेल (Bank Account Detail) की तो ज्यादातर यह स्मार्टफोन में ओपन ही रहती है। देखा गया है कि Paytm जैसी इंस्टेंट पेइंग एप के आने के बाद यह तकरीबन हर स्मार्टफोन में आपको इंस्टॉल मिलेगी।
इसके अलावा भी कई एप आजकल आ गई हैं को चौबीसों घंटे पासवर्ड और दूसरी डिटेल के साथ आपके स्मार्टफोन में मौजूद रहती हैं।सोचिए ऐसे में अगर स्मार्ट फोन कहीं खो जाए तो क्या होगा? जी हां देखा जाए तो सभी को ये डर बना ही रहता है कि किसी ने पासवर्ड क्रेक कर लिया तो पेटीएम का आसानी से उपयोग कर ही लेगा।
Read More: MP Police को मिली बड़ी खुशखबरी, सरकार ने 300% तक बढ़ाई पॉकेट मनी, आदेश जारी
अगर आप ये सोचते हैं कि फोन में लॉक तो डला ही है, आपका फोन सेफ है, तो ये इत्मीनान भी कभी भी भारी पड़ सकता है। याद रखिए फोन का लॉक रिमूव करना कोई मुश्किल काम नहीं है। बेहतर है ये जान लेना कि पेटीएम जैसी एप्स को मोबाइल गुमने के बाद कैसे हटाएं कि कोई आपकी इंफॉर्मेशन का गलत उपयोग न कर सके।
आसान स्टेप्स को समझें, और गुम हुए फोन से हटाएं Paytm
• फोन गुमने का अहसास जैसे ही हो, बिना देर किए किसी डिवाइस पर पेटीएम ओपन करें।
• पेटीएम की होम स्क्रीन पर बाएँ हाथ पर तीन लाइन्स नजर आएंगी. इन पर क्लिक करें।
• यहां आपको चौबीस घंटे सातों दिन सहायता का ऑप्शन नजर आएगा।
• इस ऑप्शन पर जाने के बाद प्रोफाइल सेटिंग्स पर जाएं।
• यहां आपको वो नंबर एंटर करना है,जिस पर पेटीएम रजिस्टर है और अब आप उसे ब्लॉक करना चाहते हैं।
• इसमें भी कुछ ऑप्शन्स नजर आएंगे जैसे मैंने अपना फोन खो दिया है या मैं अपना खाता ब्लॉक करना चाहता हूं वाला ऑप्शन चुनें।
• इसके बाद भी अगर ऑप्शन आएं तो दुरूपयोग से बचाने के लिए खाता ब्लॉक करने का ऑप्शन चुनें।
• स्कीन पर आपको मैसेज अस का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
• फिर एक फॉर्म खुलेगा, इस फॉर्म में भी आपको वही नंबर डालना है जिस पर पेटीएम ब्लॉक करना है।
• इसके बाद आपके पास एक कंफरमेशन मेल आएगा
अगर आप FIR कर चुके हैं तो वो यहां अपलोड कर दे। इस डॉक्यूमेंट की जांच के बाद पेटीएम का आपका एकाउंट ब्लॉक कर देगा।