IAS Transfer 2024: हिमाचल प्रदेश में 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। प्रशासनिक फेरबदल को लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। कमलेश कुमार पंत, केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर हिमाचल प्रदेश सरकार, शिमला में अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही वित्तीय आयुक्त (अपील) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्होनें आईएएस आरडी नजीम का स्थान ग्रहण किया गया है।
बैच 2002 के आईएएस अधिकारी अभिषेक जैन को डिजिटल टेक्नोलॉजी, गवर्नेंस और पीडबल्यूडी विभाग में सचिव पद पर तैनात किया गया है। साथ ही वित्त, योजना, अर्थव्यवस्था और सांख्यिकी विभाग में सचिव पद का प्रभार भी सौंपा गया है। एम सुधा देवी को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में सचिव बनाया गया है। साथ ही कार्मिक सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
आईएएस राजेश शर्मा को ग्रामीण विकास और पंचायती राज में सचिव पद पर तैनात किया गया है। लोकयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। बैच 2007 के आईएएस अधिकारी राकेश कुँवर को NCES सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
प्रियंका बासु (2008 बैच) को श्रम एवं रोजगार, मुद्रण एवं स्टेशनरी, मत्स्य पालन और युवा सेवाएं एवं खेल में सचिव पद संभालेंगी। बैच 2010 के आईएएस ऑफिसर चंदेर प्रकाश को राज्यपाल का सचिव बनाया गया है। वर्तमान में वह लैंड रिकॉर्ड्स, हिमाचल प्रदेश निदेशक पद पर कार्यरत हैं।
Transfer Orders _IAS_20-08-24-21950665