शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण खबर, ट्रांसफर नियम पर स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया नवीन आदेश, इन्हें मिलेगी विशेष छूट

teacher recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education department) में ट्रांसफर की प्रक्रिया (MP Teachers transfer policy) शुरू हो गई है। शिक्षकों द्वारा ट्रांसफर के लिए आवेदन देने की शुरुआत भी की जा चुकी है। हालांकि ट्रांसफर के लिए आवेदन की तिथि की घोषणा के बाद से ही माननीयों के घर लाइन लगने शुरू हो गए थे। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक नवीन आदेश (order) जारी करना पड़ा। जिसमें कहा गया कि स्वैच्छिक ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य किए जाएंगे।

जारी आदेश में कहा गया कि शिक्षकों को स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया भी अपनाई गई है। वहीं प्राथमिक और वरीयता के आधार पर उनके द्वारा चाही गई संस्थाओं में वरीयता क्रम में रिक्त पद पर स्थानांतरण किया जा सकेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi