21 अप्रैल को MP में फिर शुरू होगी यह महत्वपूर्ण योजना, हितग्राहियों के खाते में अब आएंगे 55 हजार रुपए

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में कई कन्याओं का सामूहिक विवाह (group marriage) से पहले आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Chief Minister Girl Marriage Scheme) की शुरुआत की जाएगी। जिसमें सीएम शिवराज (CM Shivraj) प्रदेश की कन्याओं के सामूहिक विवाह में शामिल होंगे। साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से मदद किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में 21 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का पुन: शुभारंभ करेंगे। कोरोना काल में स्थगित रही यह योजना संशोधित स्वरूप में पुन: शुरू की जा रही है। योजना में प्रति हितग्राही बेटी को 55 हजार रूपये के प्रावधान में 38 हजार रुपये की सामग्री, 11 हजार रूपये का चेक और 6 हजार रूपये आयोजन व्यय शामिल है। सीहोर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने आज सीएम शिवराज को आयोजन की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi