Indonesia Soccer Match Tragedy : मैच के नतीजे से उग्र हुए फैंस, स्टेडियम में भगदड़, हिंसक हादसे में 150 लोगों की दर्दनाक मौत, राष्ट्रपति ने जताया खेद

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इंडोनेशिया के जावा के कैंपजेन शहर के मलंग में एक पेशेवर फुटबॉल मैच (Indonesia Soccer match) का आयोजन किया गया था। शनिवार रात हुए इस आयोजन में दर्दनाक हादसे (Indonesia soccer Match Tragedy) ने 150 से अधिक लोगों की जान ले ली है। घरेलू फुटबाल टूर्नामेंट के दौरान 40,000 दर्शकों से भरे स्टेडियम में फैंस के गुस्से और आक्रोश का खामियाजा कई लोगों को भुगतना पड़ा। मैच के बाद आये नतीजे से फैंस खुश नहीं थे और उन्होंने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मैच के नतीजे के कुछ देर बाद ही कुछ फैंस गुस्सा और आक्रोशित हो गए और उन्होंने उपद्रव शुरू कर दिया। उपद्रव के दौरान स्टेडियम में भगदड़ मच गई। जिससे बड़े हादसे में 150 लोगों की मौत हो चुकी है। जावा पुलिस के मुताबिक हिंसक भगदड़ में 34 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान इन लोगों ने दम तोड़ दिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi