Jabalpur CBI Raids : सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, कैंट बोर्ड कार्यालय पर छापा मार कार्रवाई, खंगाले जा रहे दस्तावेज

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में आज सीबीआई (Jabalpur CBI raids) ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल छापामार कार्रवाई में कैंट बोर्ड (cantt board) कार्यालय में सीबीआई (CBI) ने सुबह 11:00 बजे दस्तक दी। इस दौरान कार्यालय पहुंचकर मेन गेट को बंद कर दिया गया है। सीबीआई की टीम के सदस्य दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। भ्रष्टाचार के मामले और भारी अनियमितता को देखते हुए सीबीआई द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक एंड बोर्ड कार्यालय केंद्र किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। टीम में 15 लोग शामिल हैं। टीम ने अंदर जाते ही सबसे पहले सीईओ अभिमन्यु सिंह से पूछताछ की है। वहीं सीईओ का कहना है कि अभी हाल ही में उनकी पदस्थापना हुई है। इसलिए उन्हें इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है। सीबीआई का कहना है कि जितनी जानकारी उनके पास है। उतनी ही उनके द्वारा उपलब्ध कराई जाए जबकि सीबीआई की टीम अन्य लेखे जोखे की जानकारी एकत्र कर रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi