नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली के डिप्टी सीएम (Delhi Deputy CM) मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) पर शिकंजा कसता जा रहा है। शराब घोटाले मामले में सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (lookout circular) जारी कर दिया हैं। उनके देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एक्साइज पॉलिसी की जांच के लिए उनके आवास पर छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान जांच एजेंसी द्वारा 15 घंटे तक उनके घर की तलाशी ली गई और दस्तावेज सहित मोबाइल लैपटॉप जब्त कर लिए गए। इसके अलावा सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक मनोज सिसोदिया पर इंडियन पेनल कोड की धारा 120B, 477a और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही जल्द PMLA के तहत केस दर्ज होने की वजह से ED भी अपनी जांच शुरू कर सकते हैं।
सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, नियम में बदलाव, खाते में आएगी पूरी सैलरी
जिन 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। उसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर अरुण गोपीकृष्ण, डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी, असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर पंकज भटनागर, दो कारोबारी और दो कंपनियां भी शामिल है। इसके अलावा पूर्व कर्मचारी मनोज राय, डायरेक्टर अमनदीप ढाल, मैनेजिंग डायरेक्टर समीर महेंद्रु सहित सनी मारवा, अरुण रामचंद्र, अर्जुन पांडे को भी लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।
बता दे कि सीबीआई ने ये कार्रवाई पिछले साल नवंबर में आबकारी नीति बनाने और लागू करने के मामले में की थी। जिसमें कथित भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले सामने आए थे। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की तरफ से मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की गई थी। जिसके बाद आबकारी नीति को पिछले महीने जुलाई में वापस ले लिया गया था।
वहीं शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। मनोज सिसोदिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब सीबीआई की तरफ से उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।