मुश्किल में दिल्ली के डिप्टी CM, मनीष सिसोदिया समेत 14 के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी, ED की भी एंट्री संभव

Kashish Trivedi
Published on -
manish_sisodiya-

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली के डिप्टी सीएम (Delhi Deputy CM) मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) पर शिकंजा कसता जा रहा है। शराब घोटाले मामले में सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (lookout circular) जारी कर दिया हैं। उनके देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एक्साइज पॉलिसी की जांच के लिए उनके आवास पर छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान जांच एजेंसी द्वारा 15 घंटे तक उनके घर की तलाशी ली गई और दस्तावेज सहित मोबाइल लैपटॉप जब्त कर लिए गए। इसके अलावा सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक मनोज सिसोदिया पर इंडियन पेनल कोड की धारा 120B, 477a और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही जल्द PMLA के तहत केस दर्ज होने की वजह से ED भी अपनी जांच शुरू कर सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi