MP में हितग्राहियों को मिल रहा योजनाओं और सब्सिडी का लाभ, प्रदेश ने टॉप-3 में बनाई जगह, जानें आंकड़े

Kashish Trivedi
Published on -
employees news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में जरूरतमंदों और अन्य हितग्राही लाभार्थियों (beneficiaries) को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाता है। इस बीच बढ़ती महंगाई में मध्य प्रदेश सरकार ने गरीब आम जनता के लिए पिटारा खोल दिया है। दरअसल टैक्स के जरिए साल भर में अर्जित राशि का 28% हिस्सा शिवराज सरकार ने जन हितैषी योजनाओं में खर्च किया है। किसानों को देने वाली सब्सिडी राशि (subsidy) से लेकर अन्य जरूरतमंदों को बांटे जाने वाली सब्सिडी में मध्य प्रदेश अव्वल रहा है। दरअसल देशभर के टॉप 3 राज्यों में मध्यप्रदेश ने अपनी जगह निश्चित की है।

बता दे कि टैक्स से सब्सिडी देने वाले में सबसे पहले पंजाब 45.4% के साथ टॉप पर बना हुआ है। इसके बाद आंध्रप्रदेश ने अपने आय से 30.3% राशि सब्सिडी के तौर पर खर्च की है। जबकि तीसरा स्थान मध्य प्रदेश का है। मध्य प्रदेश सरकार ने साल भर में अर्जित राशि का 28.8% हिस्सा कल्याणकारी योजनाओं और आम जनता की जरूरत और सब्सिडी को पूरा करने में खर्च किया है। रिजर्व बैंक के एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। राज्यों के बजट पर आधारित इस रिपोर्ट में सब्सिडी पर खर्च किए जाने वाली राशि का जिक्र किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार का बजट इस वर्ष 2.79 लाख करोड़ों रुपए का है। जिसका करीब एक तिहाई हिस्सा सरकार सब्सिडी के नाम खर्च करने जा रही है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi