पेंशनर्स के लिए मंत्री की बड़ी घोषणा, फॅमिली पेंशन-पेंशन भुगतान पर कई नीतियां लागू, मिलेगा लाभ

pension news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में आयोजित हुए पेंशन अदालत (pension adalat) में करोड़ों पेंशनर्स (pensioners) के मामले निपटाए गए हैं। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पेंशनर्स को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि पेंशनर्स के लिए नियमावली लाई जाएगी। बीते सालों में पेंशन के नियम सहित अन्य प्रावधानों में सुधार किए गए हैं। नई नीति लागू की गई है। जिसका फायदा पेंशनर्स को मिला है। वहीं उन्होंने कहा कि पेंशन प्रक्रिया, फेस रिकॉग्निशन (face recognition) सहित जीवन प्रमाण पत्र (life certificate) उपलब्ध कराने को लेकर बड़ी जानकारी दी है। जिसका फायदा लाखों पेंशनर्स उठा सकते हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी; राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेंद्र सिंह ने आज कहा, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने तलाकशुदा बेटियों और दिव्यांगों के लिए पारिवारिक पेंशन (family pension) के प्रावधान में छूट सहित कई महत्वपूर्ण सुधार पेश किए हैं। बुजुर्ग पेंशनभोगियों द्वारा जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में आसानी के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी की शुरुआत, इलेक्ट्रॉनिक पेंशन पे ऑर्डर, पेंशन प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए डाक विभाग से सहायता आदि नई नीति में शामिल है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi