केंद्र ने MP को दी बड़ी सौगात, किसानों को मिलेगा लाभ, CM Shivraj-Kamal Patel ने जताया आभार

Kashish Trivedi
Published on -
MP Shivraj Government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के किसानों (farmers) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल बालाघाट (balagaht) के चावलों को जी आई टैग (GI Tag) मिल गया है। केंद्र द्वारा बालाघाट के बासमती चावल (basmati rice) को Geographical Identification tag दिया गया है। इस मामले की जानकारी केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (piyush goyal) ने ट्वीट करके दी है। वहीँ CM Shivraj-Kamal patel ने ट्वीट करते हुए आभार जताया है।

दरअसल मध्य प्रदेश द्वारा लंबे समय से मध्य प्रदेश के चार लोग को Geographical Identification Tag दिए जाने की मांग की जा रही थी। वहीं अब बालाघाट के चावल को GI Tag दिया गया है। जहां किसानों की आमदनी बढ़ेगी। वहीं बालाघाट के बाजार में चावल को उचित स्थान और दाम पर बेचा जाएगा।

मध्यप्रदेश के बालाघाट के बासमती चावल को जी आई टैग दिए जाने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्र सरकार का शुक्रिया किया है। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए आभार जताया है। वहीं MP के 13 जिलों में बासमती चावल (basmati rice) का उत्पादन किया जाता है। जिसमें ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, विदिशा, होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, जबलपुर, नरसिंहपुर, मुरैना और भिंड शामिल है।

Read More: MP को जल्द मिलेगी एक और जिले की सौगात! CM की घोषणा के बाद कार्य में आई तेजी

इससे पहले बासमती चावल की GI Tagging को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश सरकार की दलील को स्वीकार कर लिया गया था। वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट (madras high court) को एक बार फिर से मामले की सुनवाई का आदेश दिया था।

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश बासमती चावल की GI टैगिंग के लिए 12 सालों से मांग की जा रही है। जिसकी लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट में चली गई है। इससे पहले पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, पश्चिम उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर सहित हिमाचल के कुछ जिलों के बासमती चावल को GI टैग मिली हुई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News