MP : शासकीय ग्रामीण योजनाओं के बेहतर प्रदर्शन में भोपाल अव्वल, इंदौर दूसरे स्थान पर काबिज, जाने अपने जिले का हाल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में ग्रामीण विकास योजनाओं (rural development plans) की ग्रेडिंग सूची (Grading list) एक बार फिर से जारी कर दी गई है। वहीं ग्रामीण विकास की योजनाओं में जिला भोपाल (Bhopal) ने सभी जिले को पीछे छोड़ते हुए ग्रामीण विकास की योजनाओं में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए फरवरी महीने के शासन द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं की ग्रेडिंग सूची जारी की गई है। जिसमें Bhopal को A+ Grading से नवाजा गया है। वहीं इस सूची में इंदौर को दूसरा स्थान मिला है।

बता दें कि भोपाल के अव्वल आने की कई वजह है। दरअसल विकास की विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा आवास योजना सहित मध्यान्ह भोजन स्वच्छ भारत और सीएम हेल्पलाइन जैसे योजनाओं में जिले द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। इसके लिए भोपाल को 4.63 अंक के साथ A+ ग्रेड देते हुए पहले स्थान पर रखा गया है। इंदौर को 4.50 अंक के साथ A+ ग्रेड प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रखा गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi