MP Board : 10वीं-12वीं छात्रों को जमा करने होंगे परीक्षा शुल्क, बारहवीं रिजल्ट पर हुआ ये फैसला

mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (Board of Secondary Education, Madhya Pradesh) द्वारा जल्द 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम (Exam Results) घोषित कर दिए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर गई है। हालांकि हायर सेकेंडरी स्कूल के रिजल्ट (Higher Secondary School Result) देने के लिए एक मामले में शिक्षा मंडल MP Board अटक गया है। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा निरस्त होने से पहले जिन विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म भरे गए थे लेकिन उनका शुल्क जमा नहीं हुआ था। अब उनसे परीक्षा शुल्क लेकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इस संबंध में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी किए हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने आदेश में कहा है कि प्रदेश में 46000 ऐसे विद्यार्थी हैं। जिनके फॉर्म तकनीकी (form technique) गड़बड़ी हो परीक्षा निरस्त होने के कारण लंबित है। अब ऐसे विद्यार्थियों को 12वीं के परीक्षा परिणाम तैयार करने से पहले परीक्षा शुल्क अदा करना होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने Corona संक्रमण के कारण 2020-21 की 10वीं 12वीं की परीक्षा निरस्त कर दी। परीक्षा निरस्त होने के बाद कई विद्यार्थी ऐसे थे। जिनके फॉर्म जमा हो चुके हैं लेकिन परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi