MP Board : माशिमं का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक पूरा हो ये काम, आंतरिक मूल्यांकन-प्रैक्टिकल अंक पर आई बड़ी अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -
mp board mpbse

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कक्षा MP Board 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (Board Exam) के बाद आवेदन बनाने की कवायद तेज हो गई है। दरअसल हाईस्कूल (High School) और हायर सेकेंडरी स्कूल (Higher education department) की परीक्षाओं में रिजल्ट (Result) में गड़बड़ी देखने को मिल रही है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा प्रेस को जारी सूचना में बढ़ निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कहा कि कई केंद्रों द्वारा उन्हें पत्र लिखकर आंतरिक मूल्यांकन के नंबर में गलत प्रविष्टि की शिकायत की गई है। जिसके बाद इन पत्रों के आधार पर एमपी एजुकेशन बोर्ड द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। इसीलिए एमपी बोर्ड द्वारा अलग प्रकार से मामलों में अलग-अलग स्तर के अधिकारियों को ऑनलाइन के अधिकार पर जाएंगे। ऑनलाइन प्रविष्टि की सारी प्रक्रिया 31 मार्च 2022 तक पूरी होनी अनिवार्य होगी।

 MP Transfer : पुलिस विभाग में प्रमोशन और तबादले, यहाँ देखें लिस्ट

दरअसल एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी देखने को मिल रही है। हालांकि अभी इस मामले में स्थिति साफ नहीं है लेकिन मामला आंतरिक मूल्यांकन के अंक प्रविष्टि सहित प्रैक्टिकल परीक्षाओं के नंबरों पर आधारित है। जिसके बाद प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है।

जिन जिन केंद्रों में गड़बड़ी की शिकायत आई है और उन केंद्रों के अधिकारियों को अधिभार सौंपे जाएंगे। इसके साथ ही 7 अंकों की एक बार फिर से दोबारा प्रविष्टि की जाएगी। इसके साथ ही अधिकारियों को पूरी प्रक्रिया 31 मार्च तक निपटाने के आदेश दिए। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मई के महीने में रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। शिक्षकों द्वारा कॉपी मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News