CM Helpline ग्रेडिंग लिस्ट जारी, बुरहानपुर शीर्ष पर काबिज, भोपाल-इंदौर-ग्वालियर पिछड़े

CM HELPLINE

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश (MP) की जनता को हो रही परेशानी के निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन नंबर (CM Helpline Number) की शुरुआत की गई थी। सीएम हेल्पलाइन के जरिए प्रदेश के शासकीय योजनाओं (Government scheme) में आने वाली समस्या सहित अन्य परेशानियों को लेकर शिकायत दर्ज कराते हैं। हालांकि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निपटारे के आधार पर नगरीय प्रशासन और विकास संचालनालय द्वारा सभी नगर निगम की ग्रेडिंग लिस्ट(Grading list) जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में शिकायतों के सबसे तेज निराकरण और संतुष्टि वेटेज के प्रतिशत के आधार पर बुरहानपुर (Burhanpur) को पहला स्थान मिला है।

वहीं राजधानी भोपाल को सबसे फिसड्डी जिला घोषित किया गया है। बता दें कि नगरीय प्रशासन और विकास संचालनालय द्वारा हर महीने ग्रेडिंग लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में रैंकिंग के आधार और संतुष्टि वेटेज के आधार पर ग्रेडिंग का निर्धारण होता है। वही भोपाल नगर निगम की बात करें तो सिर्फ भोपाल एक ही बार टॉप 10 अपनी जगह बना पाया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi