एक्शन मोड में सीएम शिवराज, अधिकारियों को दिए निर्देश, समाज में असंतोष फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में लगातार बढ़ रही असंवेदनशील गतिविधि के बीच MP सीएम शिवराज (CM Shivraj) एक बार फिर से सख्ती के मूड में आ गए हैं। अधिकारियों (MP Officials) को कड़े निर्देश देते उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन या व्यक्ति, कानून (Law) से ऊपर नहीं है समाज में असंतोष फैलाने की कोशिश करने वाले पर कड़ी नजर रखी जाए। बातचीत और संवाद से मामले का हल निकाला जाए। यदि फिर भी ऐसे लोग नहीं सुधारते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सूरत में मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था और सामाजिक समरसता बिगड़ने वाले को बख्सा नहीं जाएगा। वहीं आगामी त्योहारों के दिनों को लेकर उन्होंने अधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि समाज में कानून व्यवस्था और सामाजिक समरसता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है और सभी वर्ग विशेष इसे संयमता से निभाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi