एक्शन मोड में सीएम शिवराज, अधिकारियों को दिए निर्देश, समाज में असंतोष फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में लगातार बढ़ रही असंवेदनशील गतिविधि के बीच MP सीएम शिवराज (CM Shivraj) एक बार फिर से सख्ती के मूड में आ गए हैं। अधिकारियों (MP Officials) को कड़े निर्देश देते उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन या व्यक्ति, कानून (Law) से ऊपर नहीं है समाज में असंतोष फैलाने की कोशिश करने वाले पर कड़ी नजर रखी जाए। बातचीत और संवाद से मामले का हल निकाला जाए। यदि फिर भी ऐसे लोग नहीं सुधारते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सूरत में मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था और सामाजिक समरसता बिगड़ने वाले को बख्सा नहीं जाएगा। वहीं आगामी त्योहारों के दिनों को लेकर उन्होंने अधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि समाज में कानून व्यवस्था और सामाजिक समरसता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है और सभी वर्ग विशेष इसे संयमता से निभाए।

 लाखों कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, कार्यालय रहेंगे बंद, मिलेगा अवकाश, आदेश जारी

मंत्रालय में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में असंतोष फैलाने की कोशिश करने वालों के लिए हम मूकदर्शक नहीं बन सकते। मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही गतिविधि के प्रति अधिकारी संवेदनशील रहे। वैसे संगठनों और व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, जो समाज में असंतोष लाने का कार्य कर रहे हैं।

सभी वर्ग के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संपर्क में रहें बातचीत कर समस्या का हल निकाले। यदि लोग फिर भी नहीं सुधर रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया जाए। सीएम शिवराज ने स्पष्ट किया है कि गुंडों और ड्रग्स के कारोबारी को मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं मिलेगी। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया है कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। आगामी त्योहारों को देखते हुए उत्सव, चल समारोह और डीजे संचालक के आयोजन कर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठक करते हुए सभी को निर्देश दिए जा रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News