भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के कॉलेज (MP College) में जल्द UG-PG की परीक्षा (examination) शुरू की जाएगी। मना जा रहा है कि अप्रैल-मई के महीने में मध्य प्रदेश कॉलेज में परीक्षा का आयोजन शुरू कर दिया जाएगा।दरअसल स्कूलों में वार्षिक परीक्षा के आयोजन के साथ ही साथ बोर्ड परीक्षा का आयोजन भी शुरू कर दिया गया है। वहीं बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के साथ ही अब MP Colleges में परीक्षा की तैयारी शुरू होगी।
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग (Higher education department) द्वारा विश्वविद्यालय परीक्षा (university exam) को लेकर परीक्षा नियंत्रक (examination controller) के पद पर नियुक्तियां की गई है। जिसके अधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यह लिस्ट जारी की गई है।
जारी लिस्ट के मुताबिक प्रोफेसर हेमंत शर्मा, प्राध्यापक जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रश्मि टंडन मिश्रा, सहायक प्राध्यापक शासकीय महाकौशल महाविद्यालय जबलपुर को परीक्षा नियंत्रक रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर नियुक्त किया गया है। साथ ही राजकुमार सोनी, सहायक प्राध्यापक गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज रीवा को प्रतिनियुक्ति देते हुए राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा का परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है।
Indian Army Vacancy 2022 : भारतीय सेना में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
डॉक्टर डीएन गोस्वामी, प्रोफेसर जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल का परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा डॉक्टर मदन लाल गोखरू जैन, परीक्षा नियंत्रक मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। वहीं अनिल कुमार शर्मा, सहायक प्राध्यापक s.m.s. शासकीय विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर का परीक्षा नियंत्रक प्रतिनियुक्त किया गया है।