MP College: UG-PG के छात्रों के लिए बड़ी खबर, परीक्षा पर आई नई अपडेट, उच्च शिक्षा मंत्री का महत्वपूर्ण बयान

Kashish Trivedi
Published on -
उच्च शिक्षा विभाग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कॉलेजों (MP College) की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम (Offline medium) से आयोजित की जाएगी। कोरोना के बढ़ते केसों (MP Corona cases) को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कॉलेजों की परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है। हालांकि इन सभी अंदेशों पर उस समय मोहर लग गई जब देश के गृहमंत्री Narottam Mishra ने कहा कि मध्यप्रदेश में कॉलेज की परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा सेंटर पर ही आयोजित की जाएगी। इसके बाद मामले में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Mohan yadav) का बड़ा बयान सामने आया है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के प्रथम और तृतीय सत्र के ऐसे परीक्षार्थी, जो कोविड के कारण परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं, उनका सत्र बर्बाद नहीं होने दिया जायेगा। डॉ. यादव ने कहा कि ऐसे विद्यार्थी परीक्षा समाप्त होने के 10 दिन के भीतर परीक्षा दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की चुनौतियों के बीच प्रदेश में उच्च शिक्षा का स्तर गुणवत्तापूर्ण बनाये रखा जायेगा, ताकि देश-विदेश में प्लेसमेंट के समय विद्यार्थियों की डिग्री कमतर न आँकी जाये।

मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भेजेगा उच्च शिक्षा विभाग

मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शासकीय विश्वविद्यालयों के पास प्रदेश में काफी जमीन है। इसके बेहतर उपयोग और प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सकों की उपलब्धता के लिये ग्वालियर, उज्जैन और भोपाल में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा। अपर मुख्य सचिव शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश के हर विश्वविद्यालय में 10 से 15 रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे, ताकि अधिक से अधिक छात्र पढ़ाई समाप्त होते ही आत्म-निर्भर बन सके।

 WhatsApp पर जल्द उपलब्ध होगी यह नई फीचर, यूजर्स को मिलेगा Exciting New Photo Editor

रिक्त सीटें नहीं छोड़ें

मंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिया कि प्रदेश में बी.एड. सहित उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रमों में होने वाली काउंसलिंग में सीटें पूरी भरें। यदि चयन के बाद विद्यार्थी प्रवेश नहीं लेते हैं, तो वेटिंग लिस्ट से सीट भरी जायें। आवश्यकता पड़ने पर काउंसलिंग के चरण भी बढ़ायें। सम्पूर्ण प्रक्रिया एक हफ्ते मे पूर्ण करें।

पेंशन विसंगतियाँ दूर करें

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की पेंशन में आने वाली विसंगतियाँ दूर करें। उनके प्रकरण सेवानिवृत्ति के 3 माह पूर्व ही पूर्ण कर लें।

स्किल डेव्हलपमेंट यूनिवर्सिटी खुलेगी

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके, इसके लिये प्रदेश में स्किल डेव्हलपमेंट यूनिवर्सिटी की स्थापना करें। उन्होंने अधिकारियों से राजस्थान और हरियाणा में स्थापित यूनिवर्सिटी की जानकारी मंगवाने के निर्देश दिये।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News