MP News: फिर बढ़ेगा बस का किराया, BCLL ने परिवहन विभाग को भेजा प्रस्ताव

BUS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में एक बार फिर से बस (bus) का सफर महंगा होने जा रहा है। दरअसल भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (Bhopal City Link Limited) BCLL ने बस के किराए में 20% तक बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव परिवहन अधिकारी को भेजा है। वहीं अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो बस में सफर करने वालों को अब ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। एक तरफ जहां पेट्रोल डीजल के दाम (petrol diesal rate) आसमान छू रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब बस सेवा पर भी महंगाई की मार पड़ने वाली है। इधर बस किराया बढ़ने की जानकारी लगते ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) ने सरकार को चेतावनी दे डाली है।

दरअसल लो फ्लोर (low floor) और सिटी बसों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव एक बार फिर परिवहन विभाग (transport Department) भेजा गया है। सिटी बसों का 20 फीसद किराया बढ़ाने की मांग की गई है। मांग के मुताबिक एमपी नगर से चिरायु अस्पताल तिराहे तक प्रति यात्री 20 रुपए की जगह यात्रियों को 25 रुपए चुकाने होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi