MP News: इन जिलों में कोरोना केस ने बढ़ाई चिंता, 13 दिन में मिले 112 पॉजिटिव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में फिर से कोरोना संक्रमण (corona numbers) के मामले में तेजी देखी जा रही है। लगातार बड़ी पॉजिटिव केसों (positive case) की संख्या प्रशासन (administration) को सचेत कर दिया है। छोटे जिलों में लगातार संक्रमण के मामले चिंता का विषय बन गए हैं। शुक्रवार को 16 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि के बाद शनिवार को मामले में कमी देखी गई थी। वहीं रविवार को एक बार फिर से प्रदेश में 12 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

रविवार को प्रदेश में 12 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मामले जबलपुर से है। दरअसल सबसे ज्यादा मामले जबलपुर (jabalpur)  में चार, मनावर धार में दो और श्योपुर, इंदौर, ग्वालियर और भोपाल में 1-1 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। प्रदेश में 13 दिन में 15 जिलों में सबसे ज्यादा 112 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जबलपुर के साथ-साथ इंदौर, भोपाल, राजगढ़, ग्वालियर, होशंगाबाद और पन्ना में भी संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को प्रतिबंध बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार का कहना है कि त्योहारी मौसम नजदीक है। जिसमें लोगों की बाजार में लगातार बढ़ रही भीड़ संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi