MP News : ग्वालियर में बनेगा ड्रोन एक्सीलेंस सेंटर, प्रदेश में खुलेंगे 5 ड्रोन स्कूल

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior News) के माधव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (MITS) में शनिवार को प्रदेश ड्रोन मेले का आयोजन किया गया।  मेले में शामिल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने ड्रोन तकनीक (Drone Technology) को आधुनिक युग का वरदान बताते हुए उम्मीद जताई है कि इनका उपयोग क्रांतिकारी सिद्ध होगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने घोषणा की कि ग्वालियर के MITS कॉलेज में ड्रोन एक्सीलेंसी सेंटर बनाया जाएगा इसके लिए एक ड्रोन कंपनी से एमओयू भी साइन किया गया है। इसके साथ ही ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, भोपाल और सतना में ड्रोन तकनीक औऱ प्रयोग की शिक्षा व प्रशिक्षण देने वाले विद्यालय भी खोले जाएंगे। प्रदेश के पहले ड्रोन मेले में करीब 20 कंपनियों ने भाग लिया। यहां एक साथ 40 ड्रोन भी उडा़ए गए।

MP News : ग्वालियर में बनेगा ड्रोन एक्सीलेंस सेंटर, प्रदेश में खुलेंगे 5 ड्रोन स्कूल

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....