विकास की राह पर MP, 13 रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा विकसित, मांगा प्रस्ताव

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में एक बार फिर से मिशन मोड (Mission Mode) में कार्य की तैयारी पूरी हो चुकी है। दरअसल निकाय और पंचायत चुनाव के समाप्ति के साथ ही मध्य प्रदेश के विकास मॉडल पर गतिविधि तेज हुई है। इंदौर को 2200 करोड़ रुपए की नई सौगात मिली है। वहीं अब रेलवे (Railway) द्वारा मध्य प्रदेश के 13 रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट (Airport) जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके लिए देशभर के आर्किटेक्चर कंपनी से प्रस्ताव की मांग भी की गई है।

दरअसल इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। रेलवे स्टेशनों के कायापलट करने का काम तेजी से शुरू किया है। बड़े स्टेशन के साथ-साथ छोटे स्टेशन में को भी इसमें शामिल किया गया है। जबलपुर मंडल के 13 स्टेशनों में एयरपोर्ट जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इतना ही नहीं इन छोटे रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन से लेकर इनके सर्कुलर एरिया और प्लेटफार्म तक का कायापलट किया जाएगा। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए कई अन्य संसाधन और उपकरण इन रेलवे स्टेशन पर शामिल किए जाएंगे। रेलवे द्वारा जिन स्टेशनों के कायापलट करने की तैयारी की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi