MP पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को मिले महत्त्वपूर्ण निर्देश

पंचायत चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) पर बड़ी अपडेट है। दरअसल अब तक प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए 17898 नॉमिनेशन पत्र (nomination letter) जारी हुए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त (state election commissioner) द्वारा लगातार निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। इस में मतदान पेटी, ईवीएम, मतदान सामग्री सहित दल के गठन पर चर्चा की गई है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह (Basant Pratap Singh) ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में सभी तैयारियाँ समय-सीमा में करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बसंत प्रताप सिंह ने आयोग में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने मतदान पेटी, EVM, मतदान सामग्री, मतदान दल के गठन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi