MP: इन ट्रेनों में लगेंगे इकोनॉमी कोच, कम होगा किराया, इनका समय बदला, ये ट्रेनें रद्द

railway news, Train In Indore

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है। दिसंबर के अंत तक रेवांचल, हमसफर, भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस सहित जोन की 11 ट्रेनों में एसी-3 इकोनॉमी कोच लगाए जाएंगे, जिससे बर्थ बढ़ेगी और यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी। वही किराए में 10 से 15 फीसदी की कमी आएगी।

कर्मचारियों को फिर मिलेगा बड़ा तोहफा! सैलरी में आएगा बंपर उछाल, जानें ताजा अपडेट्स

मिली जानकारी के अनुसार, रेल मंत्रालय ने रेल मंडलों को 50 एसी-3 श्रेणी के इकोनॉमी कोच (84 बर्थ) दिए है। अगस्त तक इकोनॉमी क्लास के 50 कोच तैयार होने के बाद रेल मंडलों को अलॉट कर दिया जाएगा। भोपाल-जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस (19711/19712) में 11 व 20-21 सितंबर से स्लीपर श्रेणी की जगह ये कोच लगाए जाएंगे। वर्तमान में एसी-3 श्रेणी में भोपाल-जयपुर का किराया 1090 रुपए है, नए कोच लगने से यह 10 फीसदी कम होगा यानि 110 रुपए कम होंगे और किराया 980 हो जाएगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)