आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए राहत भरी खबर, नए साल में मिलेगा तोहफा, कार्ययोजना जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल प्रदेश के 76000 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नए साल में सरकारी मोबाइल (mobile) फोन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। राज्य शासन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। वही महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) ने मोबाइल खरीदने के लिए कार्य योजना भी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि 18 फरवरी 2022 को तय सीमा पर निविदा खोले जाएंगे।

हालांकि इससे पहले चर्चा थी कि मध्य प्रदेश में कार्यकर्ताओं को मोबाइल उपलब्ध कराने की जगह उनके खाते में राशि भेज दी जाएगी। जिसके नगद भुगतान के बाद महिला कार्यकर्ता स्वयं ही मोबाइल फोन ले सकेंगे। हालांकि मोबाइल खरीदने के लिए कार्यकर्ताओं को नगद भुगतान करने पर केंद्र सरकार के रुख के बाद विभाग ने मोबाइल खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi