MP : मूंग और उड़द का लक्ष्य से अधिक उपार्जन, अबतक साढ़े 3 लाख मीट्रिक टन की खरीदी, किसानों को 1415 करोड़ रुपए का भुगतान

mp moong purchase

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन (Procurement of moong and urad) की प्रक्रिया जारी है। इसे लेकर सीएम शिवराज (CM Shivraj) द्वारा बैठक में संबंधित कार्यों की जानकारी ली गई है। वहीं मध्यप्रदेश में करीब 3.5 लाख मैट्रिक टन मूंग और उड़द की खरीदी की जा चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक का उपार्जन किया जा चुका है। वहीं किसानों को 1415 करोड़ 33 लाख रुपए की राशि का भुगतान भी हो चुका है।

CM शिवराज ने बैठक में किसानों को उपार्जित फसल की राशि के भुगतान किए जाने की भी समीक्षा की इस दौरान जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 32 जिलों में मूंग और 10 जिलों में उड़द की खरीदी की जा रही है। इसके लिए मध्य प्रदेश के 2 लाख 34 हजार 772 किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है। जिसमें अब तक एक लाख 46 हजार 886 किसानों से मूंग का उपार्जन किया जा चुका है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi