MP Weather : 3 सिस्टम एक्टिव, 7 जिलों में बूंदाबादी के आसार, 3 में लू का येलो अलर्ट

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मौसम (MP Weather) में बदलाव होने की संभावना है। जिसके बाद प्रदेशवासियों को गर्मी (Heat) से थोड़ी राहत मिल सकेगी। हालांकि कुछ जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। वही नर्मदा पुरम, खरगोन, खंडवा जैसे जिलों में लू चलने का अलर्ट (Heat wave alert) जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल (Cloud) छाए रहेंगे। हल्की बूंदाबांदी (Rain) के साथ गरज चमक होने की संभावना भी जताई गई है।

मौसम विभाग )MP Weather Department) की माने तो नीमच, मंदसौर, राजगढ़, आगर, गुना और टीकमगढ़ सहित निवाड़ी जिले में कहीं-कहीं हल्की बरसात और बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। सागर, नर्मदा पुरम, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिले में तापमान (temperature) में कोई कमी नहीं देखी गई है। इसके अलावा भोपाल और उज्जैन संभाग में सामान्य से विशेष रूप से अधिक तापमान देखने को मिला है।

 SBI Mutual Fund Recruitment: जल्दी करें आवेदन! वरना छूट जाएगा नौकरी का अवसर   

सागर नर्मदा पुरम ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक तापमान होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लू के थपेड़े जा रही है। जबलपुर संभाग में तापमान सामान्य रिकॉर्ड किया गया है। मध्यप्रदेश में बात करें तो सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही रीवा अभी प्रदेश का सबसे ठंडा जिला है। 24 घंटे मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार को भोपाल में रात के तापमान में 4.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा सकती है।

वहीं प्रदेश में एक साथ तीन सिस्टम एक्टिव है। दरअसल वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्र पर निम्न दबाव बना रहा है। जिसके बाद प्रदेश में मौसम में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा अरब सागर में भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात निर्मित हुआ है। जिससे मध्य प्रदेश बादल छाए हुए हैं। नमी के कारण राजधानी समेत कई हिस्से में आसमान में बादल होने की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश में आज मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, राजगढ़, आगर, गुना, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले में हल्की बारिश और गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबादी का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में लू का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने नर्मदा पुरम, खरगोन और खंडवा जिले में लू का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सतर्क सलाह दी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News