MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ का असर, 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 6 संभागों में बिजली गिरने का अलर्ट, कई सिस्टम एक्टिव

Pooja Khodani
Published on -
imd weather

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लगातार नए वेदर सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार काे सागर, रीवा, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलाें में भारी वर्षा हाेने की संभावना है। शुक्रवार काे मप्र के अधिकतर जिलाें में वर्षा की गतिविधियाें में तेजी आने के आसार हैं। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) के अनुसार, आज गुरुवार 21 जुलाई 2022 को 4 संभागों और 9 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वही 6 संभागों और 6 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

MPPSC 2021: उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, 6-8 अगस्त को होगा इंटरव्यू, इन पदों पर होगी है भर्ती

एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) के अनुसार, आज गुरूवार 21 जुलाई को 4 संभागों समेत 9 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें रीवा, चंबल, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग के साथ अनुपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, विदिशा, बुरहानपुर और खंडवा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही रीवा, शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभाग के साथ मंंडला, बालाघाट, सागर,छतरपुर,बुरहानपुर और खंडवा में बिजली गिरने और चमकने के लिए अलर्ट जारी किया गया है।पश्चिमी विक्षोभ के कारण अरब सागर से अतिरिक्त नमी मिल रही है, ऐसे में तीन दिनों तक वर्षा जारी रह सकती है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, वर्तमान में 5 वेदर सिस्टम एक्टिव है। वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षाेभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। झारखंड और उससे लगे छत्तीसगढ़ पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक शक्तिशाली चक्रवात बन गया है। मानसून ट्रफ गंगानगर, रोहतक, मेरठ से होते हुए फुरसतगंज, पुरुलिया और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। साथ ही कोंकण तट से उत्तरी केरल तट के सामानांतर अपतटीय ट्रफ मौजूद है। महाराष्ट्र पर विपरीत दिशा की हवाओं (पूर्व-पश्चिमी) का टकराव हाे रहा है।

MPPSC 2020 : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, इनकी उम्मीदवारी निरस्त, आयोग ने जारी की सूचना

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, 22 जुलाई तक भोपाल, इंदौर और जबलपुर में गरज-चमक साथ हल्की बारिश हो सकती है। वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है। इसके अलावा झारखंड पर एक अन्य चक्रवाती घेरा सक्रिय है। लोकल सिस्टम बनने से दो दिन तक इंदौर और आसपास के इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। दो दिन बाद ही फिर से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी।आज गुरुवार काे झारखंड और उसके आसपास बने चक्रवात के आगे बढ़ने के आसार हैं।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Report) के अनुसार, इस चक्रवात के प्रभाव से शुक्रवार से मप्र के अधिकतर जिलाें में एक बार फिर रुक-रुककर बौछारें का दौर शुरू होगा। इस दौरान जबलपुर, शहडाेल संभागाें के जिलाें में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हाे सकती है। जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है,जो अभी विक्षोभ पाकिस्तान के पास है, जिसके कारण अरब सागर से अतिरिक्त नमी मिल रही है।वही बंगाल की खाड़ी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश होेते हुए राजस्थान तक मानसून ट्रफ लाइन जाने से बंगाल की खाड़ी से भी पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है।इधर अरब सागर व बंगाल की खाड़ी नमी ग्वालियर-चंबल संभाग, बुंदेलखंड में एकत्रित हो रही है, ऐसे में भारी वर्षा के आसार बन गए हैं।

पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड

Rainfall DT 21.07.2022
(Past 24 hours)
Datia 67.2
Guna 65.6
Khajuraho 47.8
Ratlam 30.0
Gwalior 24.6
Nowgaon 21.2
Rewa 20.4
Sidhi 14.0
Satna 10.8
Seoni 6.4
Khargone 4.4
Damoh 3.0
Mandla 1.0
Malanjkhand 0.8
Bhopal 0.7
Dhar 0.5
Narmadapuram 0.4
Sagar 0.4
Ujjain trace

 

 

MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ का असर, 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 6 संभागों में बिजली गिरने का अलर्ट, कई सिस्टम एक्टिव MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ का असर, 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 6 संभागों में बिजली गिरने का अलर्ट, कई सिस्टम एक्टिव

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News