MP Weather : मप्र में बदलेगा मौसम, इन जिलों और संभागों में आज झमाझम के आसार

IMD weather update

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में जल्द प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। दरअसल मौसम विभाग (Weather DEpartment) ने बदलते मौसम (Weather) की चेतावनी दी है। प्रदेश में एक बार फिर से बूंदाबांदी का दौर शुरू हो जाएगा। IMD की माने तो 10 जुलाई के बाद प्रदेश में तेज बारिश (rain) होगी। वही आज 8 जुलाई गुरुवार को प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, भोपाल और होशंगाबाद संभाग में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। वहीं शहडोल और होशंगाबाद संभाग सहित कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और रायसेन जिले में भारी बारिश की चेतावनी का अलर्ट (alert) जारी किया गया है।

मौसम (Weather)  विभाग की माने तो गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में उत्तरी आंध्र-दक्षिणी उड़ीसा के कारण हवा का चक्रवात बना है। इस सिस्टम से 11 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून में तेजी आएगी और बूंदाबांदी का दौर शुरू हो जाएगा। इससे पहले गुरुवार की शाम को भी भोपाल, होशंगाबाद समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में बौछारें पड़ेगी। हालाकि भारी बारिश के लिए अभी मध्यप्रदेशवासियों को थोड़ा इंतजार करना होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi