MP को फिर मिलेगी बड़ी सौगात, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से बनेगा लॉजिस्टिक हब, कई जिलों का विकास, निर्मित होंगे 1.5 करोड़ से अधिक रोजगार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट एक तरफ जहां मध्यप्रदेश (MP) में कई विकास कार्यों को तरजीह दी जा रही है। वहीं लॉजिस्टिक (logistic hub) बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसी बीच एक और बड़ा तोहफा जल्दी मध्य प्रदेश के कई जिलों को बड़ी सौगात देने के लिए तैयार हो रहा है। दरअसल देशभर में होने वाले 11 नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (National Industrial Corridor) में कई कॉरिडोर का सीधा सीधा लाभ मध्य प्रदेश को मिलेगा। नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट इंप्लीमेंटेशन ट्रस्ट की बैठक में सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने वाराणसी मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को विकसित करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पूर्व मध्य प्रदेश के पिछड़ेपन को दूर किया जाएगा।

सीएम शिवराज ने कहा कि पूर्वी मध्य प्रदेश के बेल्ट में भारी मात्रा में खनिज है। ऐसे में इसके तैयार उत्पाद बनाने के बाद वाराणसी जबलपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर सहित वाराणसी मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का सीधा सीधा लाभ मध्य प्रदेश को होगा। सीएम शिवराज ने वाराणसी मुंबई को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। यदि इसकी मंजूरी मिलती है तो मध्य प्रदेश से गुजरने वाला यह देश का तीसरा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi