सीएम शिवराज के अधिकारियों को कड़े निर्देश, महत्वपूर्ण घोषणा- जल्द होगी 5 हजार पुलिस की भर्ती

MP Shivraj Government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) का एक्शन मोड जारी है। दरअसल सीएम शिवराज लगातार अपराधियों को किसी भी कीमत पर ना छोटी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की वकालत करे हैं। साथ ही जल्द MPPEB के तहत 5 हज़ार पुलिस की भर्ती की जाएगी। पुलिस की गतिविधियों की तारीफ करते हुए उन्होंने अपराधियों के खिलाफ इंदौर-रतलाम, भोपाल, उज्जैन, सिवनी, रीवा और शहडोल जैसी जगह पर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। बहन बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वाले को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के साथ ही साथ उन्हें सजा दिलाई जाएगी।

CM Shivraj ने कहा कि अपराधियों पर चौकसी और शक्ति के लिए पर्याप्त पुलिस बल की आवश्यकता पड़ रही है। जल्दी मध्यप्रदेश में पुलिस फोर्स के 5000 पुलिस जवानों की भर्ती की जाएगी। बड़ी घोषणा करते हुए CM Shivraj ने कहा कि MPPEB पुलिस भर्ती में 50 फीसद अंक फिजिकल-  50% लिखित परीक्षा के होंगे। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अद्भुत तकनीक का उपयोग किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi