MPPEB : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 20 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन, जानें पात्रता और नियम

MPPEB

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड उम्मीदवारों (MPPEB Candidates) के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल 6 शासकीय नर्सिंग कॉलेज (Nursing colleges) में दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू होगी। महिला अभ्यर्थी 20 सितंबर तक आवेदन करने की पात्रता रखेगी। वहीं आवेदन में संशोधन के लिए 25 सितंबर तक का समय दिया गया है। बता दे कि प्रवेश प्रक्रिया के तहत इंदौर भोपाल सहित प्रदेश के जबलपुर ग्वालियर रीवा और सागर के शासकीय नर्सिंग कॉलेज में महिला अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाना है। इसके लिए कुल 810 सीटें निर्धारित की गई है।

वहीं शासकीय नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए अक्टूबर में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एमपीपीईबी की मानें तो 17 और 18 तारीख को परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा 17 अक्टूबर को होनी है। छात्रों को 8:00 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा जबकि महत्वपूर्ण निर्देश को पढ़ने के लिए उन्हें 10 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा 9:00 बजे से शुरू होकर 11:00 बजे तक संचालित की जाएगी जबकि दूसरे पाली की परीक्षा 18 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi