MPPSC ने जारी की सूची, 4 से 6 अप्रैल तक चलेगी प्रक्रिया, 400 पदों पर होगी नियुक्ति

MPPSC Exam 2024

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में जल्द ही कई चिकित्सकों (MP Doctors) की नियुक्ति (Appointment) की जाएगी। दरअसल MP लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा 371 चिकित्सकों की नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसके लिए पीएससी(PSC)  द्वारा एमपी ऑनलाइन के जरिए उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा अस्पताल के लिए ऑनलाइन विकल्प भरने के निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवारों 4 से 6 अप्रैल के बीच अपने पसंदीदा अस्पताल के लिए ऑनलाइन विकल्प एमपी ऑनलाइन (MP Online) के जरिए भर सकेंगे। जिसके बाद भी ऐसी द्वारा अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। साथ ही डॉक्टरों के नवीन पदस्थापना दी जाएगी।

पिछले साल चर्चा थी कि मध्य प्रदेश के कई अस्पतालों में डॉक्टर की कमी है। जिसके बाद एक साल के भीतर MPPSC द्वारा दूसरी बार डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है। इसके पहले 632 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमें 495 डॉक्टर को चयनित किया गया था। उनमें से 401 चिकित्सकों को नियुक्ति दी गई थी। वहीं 94 चिकित्सकों को नियुक्ति दिए जाने के बाद उनके द्वारा ज्वाइन नहीं करने पर शासन द्वारा उनकी नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया था। वहीं उनकी जगह अन्य प्रतीक्षारत 64 उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi